ऑस्ट्रेलिया सरकार से जलवायु परिवर्तन पर विक्टोरियन छात्रा, अंजली शर्मा ने छेड़ी कानूनी लड़ाई

Indians

Anjali Sharma, Indian-born teen activist who has taken up Australia’s climate fight Source: Supplied by Anjali Sharma

भारत में जन्मी 17 साल की अंजलि शर्मा आज दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही हैं। पिछले साल, उन्होंने सात अन्य ऑस्ट्रेलियाई छात्रों के साथ मिलकर फ़ेडरल न्यायालय में पर्यावरण मंत्री, सूज़न ले के खिलाफ एक ऐतिहासिक मामला दर्ज किया। इस मामले में छात्रों ने न्यू साउथ वेल्स में एक खनन परियोजना को मंज़ूरी न देने और युवाओं को जलवायु परिवर्तन से बचाने की मांग की हैं।


ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिंदी में पॉडकास्ट सुनें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें   और  पर फॉलो करें।
 

 

 


Share