भारत ने लॉर्ड्स में लहराया तिरंगा, ज़बरदस्त मुकाबले में इंग्लैंड को दी 151 रन से मात

भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन ज़बरदस्त क्रिकेट खेलते हुए न सिर्फ मैच का रुख़ बदल दिया बल्कि इंग्लैंड को उसी के गढ़ में शिकस्त भी दे दी। भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से हराकर अब सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

 India's Jasprit Bumrah celebrates the dismissal of England's Ollie Robinson

UK, Aug 16 (ANI): India's Jasprit Bumrah celebrates the dismissal of England's Ollie Robinson during the 5th day of the Second Test match. Source: ANI

चौथे दिन का खेल ख़त्म होते होते शायद ही किसी ने यह सोचा होगा कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में वापसी भी कर पाएगा।  लेकिन जिस तरह से भारत के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों का सामना किया उसने खेल के पांचवे दिन मैच का रुख ही बदल दिया और मैच पर भारत की पकड़ मज़बूत बना दी।  


मुख्य बातें :

  • भारत की इंग्लैंड पर 151 रन से जीत, टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त
  • दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने ठोका अर्धशतक
  • भारतीय ओपनर लोकेश राहुल चुने गए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

पांचवे दिन के खेल की शुरुवात में भारत को पहला झटका भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत के रूप में लगा। पंत 22 रन के स्कोर पर ओली रॉबिंसन का शिकार हुए और उनके आउट होते ही भारत की मैच बचाने की उम्मीद भी ख़त्म होती दिख रही थी। भारत का स्कोर उस वक़्त केवल 194 था। लेकिन उनके बाद क्रीज़ पर आए मोहम्मद शमी, जिन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को जमकर धोया और मैदान के चारों तरफ खूब रन बटोरे। शमी ने केवल 70 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी खेली जिसमें इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के साथ 100 रन से ज्यादा की साझेदारियां रही।
India's Ishant Sharma and KL Rahul celebrate the dismissal of England's Haseeb Hameed
UK, Aug 16 (ANI): India's Ishant Sharma and KL Rahul celebrate the dismissal of England's Haseeb Hameed. Source: ANI
भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष रखा जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम की शुरुवात बेहद ख़राब रही और उसके सलामी बल्लेबाज़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। शुरुवाती झटकों और भारत की धारदार गेंदबाज़ी के सामने इंग्लैंड पारी की शुरुवात से ही दबाव में दिखा।
Indian skipper Virat Kohli celebrates catching the ball from England's Joe Root
UK, Aug 16 (ANI): Indian skipper Virat Kohli celebrates catching the ball from England's Joe Root during the 5th day of the Second Test match. Source: ANI
इंग्लैंड के फॉर्म में चल रहे कप्तान, जो रुट 33 (60)और विकेट कीपर जोस बटलर 25 (96) ने थोड़ा संघर्ष ज़रूर किया लेकिन भारत के पेस अटैक के सामने वो भी मैच बचा न पाए और इस रोमांचक मुकाबले को भारत ने 151 रन से जीत लिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शिराज ने 4 विकेट और जसप्रीत बुमराह से 3 विकेट लिए। पहली पारी में शतक 129 (250) और भारत की जीत की नीव रखने वाले लोकेश राहुल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुना गया।


हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें

और हमें   और  पर फॉलो करें।

 


Share
Published 17 August 2021 9:23am
Updated 17 August 2021 9:29am
By Vikas awana

Share this with family and friends