पश्चिमी देशों ने तेज़ किये कोरोना रोधी टीकों के निर्यात के प्रयास

Ursula von der Leyen, president of the European Commission, during an update on the export of doses of anti-Covid-19 vaccines to more than 150 countries. Brussels, Belgium on October 18, 2021. Photo by Monasse T/ANDBZ/ABACAPRESS.COM.

Ursula von der Leyen, president of the European Commission, urged more countries to contribute to COVAX program. Source: Monasse T/ANDBZ/ABACA

दुनिया की लगभग आधी आबादी को अब कोरोना रोधी टीके की पहली ख़ुराक मिल चुकी है। हालाँकि कम आय वाले देशों में टीकाकरण दर अब भी विश्व स्तर से काफी कम है। उधर, पश्चिमी देश कम आय वाले देशों में कोरोना रोधी टीके पहुंचाने के अपने प्रयासों को तेज़ कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में जानेंगे कि क्या है दुनिया भर में टीकाकरण स्तर की स्थिति और कैसा है प्रतिबंधों का हाल।


हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें
और हमें   और  पर फॉलो करें।



Share