योग्य वीज़ा धारकों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने खोली अपनी अंतराष्ट्रीय सीमाएं

Image for reference only.

Source: AAP

कोरोना संक्रमण में कमी और बढ़ते टीकाकरण के बाद न सिर्फ स्थानीय प्रतिबंध कम हुए बल्कि राज्यों और देश की सीमाएं भी खुलने लगी हैं। इस महामारी को दो साल का समय हो गया है और सरकार भी यह बात समझ चुकी है कि अर्थव्यवस्था को खोलने में अब ज़्यादा देर नहीं की जा सकती इसलिए देश को फिर से खोलने की फ़ेडरल सरकार की योजना दूसरे चरण में कदम रखने वाली है और अब अधिक यात्रियों और विदेशी वीजा धारकों को देश में वापस आने की अनुमति दी जाएगी।


ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें   और  पर फॉलो करें।

Share