भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्व कप के लगातार दूसरे मुकाबले में हासिल की जीत

Arundhati Reddy of India is congratulated by her teammates

Arundhati Reddy of India is congratulated by her teammates after taking a catch to dismiss Alyssa Healy of Australia during the ODI Tri-Series Cricket match Source: AAP Image/Scott Barbour

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का विजयी अभियान दूसरे मैच में भी जारी रहा। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराने के बाद सोमवार को खेले गए दूसरे मैच में बांग्लादेश को भी 18 रन से हराया।


ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत की ये लगातार दूसरी जीत है। 

भारतीय टीम ने इस मैच में टाॅस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 142 रन बनाए। टीम के लिए शेफाली वर्मा ने 17 गेंदों पर सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम बीस ओवरों में आठ विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी और 18 रन से ये मुकाबला हार गई। 

गेंदबाजी में पूनम यादव ने तीन विकेट लिए. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब 27 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ है.

 


Share