दिल्ली के दो भाई बचा रहे हैं हज़ारों पक्षियों की जान

birds

Two brothers - Nadeem and Saud - treating an injured bird at a rescue center in India. Source: Supplied by Nadeem

हज़ारों पक्षी पतंग की डोर से घायल हो जाते हैं। मगर दिल्ली में रह रहे दो भाई - नदीम और सऊद - पिछले 20 सालों से ऐसे ही पक्षियों का इलाज करके उनकी जान बचा रहे हैं। इन्होंने अभी तक लगभग 23,000 से भी अधिक पक्षियों का इलाज किया है। इनका घर आज घायल पक्षियों का ठिकाना बन चुका है। इन पक्षियों को बचाने के लिए अब, नदीम और सऊद के पास सरकारी कार्यालय से भी फ़ोन आते हैं।


ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें   और  पर फॉलो करें।
 


Share