सरकारी छुट्टी अपने मन के दिन लेने की छूट हो तो?
PepsiCo employee Larissa Thamniamjad Source: SBS
सॉफ्ट ड्रिंक्स बनाने वाली बहुरष्ट्रीय कंपनी पेप्सी अपने ऑस्ट्रेलियाई कर्मचारियों को सार्वजनिक छुट्टियां चुनने का विकल्प देना चाहती है. इस विकल्प का आधार होगा कर्मचारी की संस्कृति. यानी कर्मचारी अगर छुट्टी के दिन के बजाय किसी और दिन को अपनी संस्कृति में ज्यादा अहम मानता है तो उस दिन की छुट्टी ले सकता है. कंपनी ने इसे फ्लोटिंग कल्चरल हॉलिडेज का नाम दिया है. कंपनी कहती है कि उसकी नई नीति दिखाती है कि उसके यहां कर्मचारियों की विविधता है. तो यूं समझिए कि अगर आप क्रिसमस के बजाय दीवाली मनाते हैं तो छुट्टी बदल सकते हैं.
Share