वह गीतकार जिसने ताजमहल को प्यार नहीं शोषण की भी निशानी माना

Sahir Ludhianvi (1921-1980)  was a Urdu poet and Hindi lyricist.

Sahir Ludhianvi (1921-1980) was a Urdu poet and Hindi lyricist. Source: Vipin Kumar/Hindustan Times via Getty Images

हिन्दी फिल्मों के गीतकार साहिर लुधियानवी का जन्म 8 मार्च 1921 को पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था। साहिर के लिखे हुए गीतों और गज़लों को आज भी लोग चाव से सुनते हैं। 'ये देश है वीर जवानों का', 'मैं पल दो पल का शायर हूँ', 'ए मेरी जहोरां जबी' जैसे गानों से उन्होंने हिन्दी फिल्मों में नई ऊँचाइयों को छुआ। साहिर ने 25 अक्टूबर 1980 को दुनिया को अलविदा कहा। उनकी 41वी पुण्यतिथि पर सुनते है यह खास अंश।


ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिंदी में पॉडकास्ट सुनें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें   और  पर फॉलो करें।



Share