"लेखन में श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' मेरे आदर्श हैं"- रीता कौशल
Rita Kaushal Source: Rita Kaushal
विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस द्वारा आयोजित, अंतरराष्ट्रीय हिंदी व्यंग्य लेखन प्रतियोगिता 2020 में भौगोलिक क्षेत्र ३ 'एशिया व आस्ट्रेलिया' के अंतर्गत , द्वितीय पुरस्कार विजेता रही पर्थ की सुश्री रीता कौशल । इस बातचीत में, वह हिन्दी साहित्य में रुचि और अपनी एक व्यंग्य रचना साझा कर रही हैं।
Share