ये हैं दुनिया के 10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट

How will life change after we've been vaccinated?

How will life change after we've been vaccinated? Source: Getty Images

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स ने दुनिया के सारे देशों के पासपोर्ट्स की एक लिस्ट बनाई है। और उस लिस्ट के मुताबिक ये हैं दुनिया के दस सबसे ताकतवर पासपोर्ट्स।


हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक जापान का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर है। इस पासपोर्ट पर 191 देशों की यात्रा बिना पहले वीसा अप्लाई किए की जा सकती है।


मुख्य बातेंः

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स ने दुनिया के सारे देशों के पासपोर्ट्स की रैंकिग जारी की है।

इस लिस्ट में जापान सबसे ऊपर है, उसे 191 का स्कोर मिला है।

दूसरे नंबर पर सिंगापुर है, और ऑस्ट्रेलिया आठवें नंबर पर।


 

henleypassportindex
Top passports of the world. Source: www.henleypassportindex.com
हेनली ऐंड पार्टनर्स लंदन स्थित एक फर्म है जो सिटिजनशिप और रेजिडेंसी के मुद्दे पर काम करती है।

 

हर साल यह फर्म एक इंडेक्स जारी करती है, जिसमें हर देश के पासपोर्ट को रैंकिंग दी जाती है। बिना पहले से वीसा लिए यात्रा की सुविधा कितने देशों में उपलब्ध है, इस आधार पर यह रैंकिंग दी जाती है।
इस रैंकिंग पर ऑस्ट्रेलिया आठवें नंबर पर है। इस पासपोर्ट पर 184 देशों की यात्रा बिना पहले से वीसा लिए की जा सकती है।

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग 9 थी और उसका स्कोर 183 था।

भारत की रैंकिंग 84 से 85 हो गई है, हालांकि उसका स्कोर 58 ही है।
Henley Passport Index 2021
Henley Passport Index 2021 Source: henleypassportindex

रैंकिंग के मुताबिक टॉप 10 देश हैं –

जापान

सिंगापुर

साउथ कोरिया

जर्मनी

इटली

फिनलैंड

स्पेन

लग्जबर्ग

डेनमार्क

ऑस्ट्रिया













 


Share