हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक जापान का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर है। इस पासपोर्ट पर 191 देशों की यात्रा बिना पहले वीसा अप्लाई किए की जा सकती है।
मुख्य बातेंः
हेनली पासपोर्ट इंडेक्स ने दुनिया के सारे देशों के पासपोर्ट्स की रैंकिग जारी की है।
इस लिस्ट में जापान सबसे ऊपर है, उसे 191 का स्कोर मिला है।
दूसरे नंबर पर सिंगापुर है, और ऑस्ट्रेलिया आठवें नंबर पर।
Top passports of the world. Source: www.henleypassportindex.com
हर साल यह फर्म एक इंडेक्स जारी करती है, जिसमें हर देश के पासपोर्ट को रैंकिंग दी जाती है। बिना पहले से वीसा लिए यात्रा की सुविधा कितने देशों में उपलब्ध है, इस आधार पर यह रैंकिंग दी जाती है।
इस रैंकिंग पर ऑस्ट्रेलिया आठवें नंबर पर है। इस पासपोर्ट पर 184 देशों की यात्रा बिना पहले से वीसा लिए की जा सकती है।
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग 9 थी और उसका स्कोर 183 था।
भारत की रैंकिंग 84 से 85 हो गई है, हालांकि उसका स्कोर 58 ही है।
Henley Passport Index 2021 Source: henleypassportindex
रैंकिंग के मुताबिक टॉप 10 देश हैं –
जापान
सिंगापुर
साउथ कोरिया
जर्मनी
इटली
फिनलैंड
स्पेन
लग्जबर्ग
डेनमार्क
ऑस्ट्रिया