मिलिए उस टीचर से, जिससे बच्चे लिपटकर रोये

G Bhagwan

Source: Youtube Grab

पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा. एक टीचर का ट्रान्सफर दूसरे स्कूल हुआ और वो जैसे ही जाने के लिए निकले उनके स्टूडेंट्स उनसे लिपट गए, रोने लगे और न जाने की जिद करने लगे. टीचर भी भावुक हो गए और ये विडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं.


ये टीचर हैं जी. भगवान जो गवर्नमेंट हाई स्कूल, वेलियागराम, थिरुवल्लूर, तमिलनाडु में अंग्रेजी पढ़ाते हैं. उनका ट्रान्सफर गवर्नमेंट हाई स्कूल तिरुत्तानी के पास अरुन्गुलम कर दिया गया. जब वह अपने स्कूल से जाने लगे तो ऐसा भावुक दृश्य हुआ कि हर तरफ चर्चा होने लगी. बहुत लोगों ने इसे शेयर किया. कई सेलिब्रिटीज भी उनके पक्ष में आ गए. तमिलनाडु सरकार ने भी उनके विडियो का संज्ञान लिया और जी भगवान का ट्रान्सफर फिलहाल रोक दिया है.

इस घटना को याद करते हुए भगवान बताते हैं कि वह बच्चों के आंसुओं के आगे मजबूर हो गए. वह कहते हैं, "वो लम्हा ऐसा था कि हर एक की आंखों में आंसू आ गए."

भगवान पिछले चार साल से इस स्कूल में पढ़ा रहे हैं. उन्होंने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखा. उनके लिए वह टीचर ही नहीं बल्कि दोस्त, भाई और एक गाइड बन गए. छोटी छोटी बातें मसलन बच्चों से खुल कर बात करना, कभी उनको बाहर खेलने के लिए ले जाना, कभी हंसते हुए पढ़ाना, यही सब बच्चों पर असर कर गया.

इस घटना के बाद से हर तरफ जी भगवान के चर्चे हैं. सरकारी पक्ष का मानना है कि उनका ट्रान्सफर नहीं किया गया था बल्कि री-डिप्लॉयमेंट किया गया था. ऐसा इस वजह से किया गया क्यूंकि टीचर की तैनाती स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की गिनती पर निर्भर करती है. भगवान के स्कूल में बच्चों की संख्या कम थी इस वजह से उनका री-डिप्लॉयमेंट दूसरे स्कूल में कर दिया गया. भगवान के स्कूल के प्रिंसिपल अरविन्द जी अपने शिक्षक की तारीफ करते हुए नहीं थकते. उनके अनुसार, भगवान की स्कूल के बच्चों से अच्छा रिश्ता है. ऐसे मौके पर बच्चे अपने टीचर से ख़ास जुड़ाव कर लेते हैं. उनके इमोशंस अपने टीचर के ट्रान्सफर पर सामने आ गए. अरविन्द मानते हैं कि ऐसा आमतौर पर स्कूलों में होता हैं जब बच्चों के पसंदीदा टीचर दूसरे स्कूल चले जाते हैं.


Share