लेबर पार्टी, जसविन्दर सिद्धू और मारपीट!

लेबर पार्टी, जसविन्दर सिद्धू और मारपीट!

Source: Supplied

लेबर पार्टी के स्थानीय नेता जसविन्दर सिद्धू का मानना है कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के कारण उनके साथ पार्टी बैठक के समय मारपीट की गई।


मेलबोर्न के पश्चिमी इलाके टारनैट में पिछले शनिवार को हुए घटनाक्रम ने भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समाज को राजनीति और उससे जुड़ी खामियों के साथ जोड़ दिया। 

दरअसल शनिवार सुबह लेबर पार्टी के स्थानीय नेता जसविंदर सिद्धू के घर पर पार्टी की होप्पेर्स क्रासिंग ब्रांच की बैठक होनी थी, जानकारी के अनुसार इस बैठक में बिन बुलाए ही करीब 100 से अधिक लोगो ने पहुंच कर हंगामा और मारपीट की।
लेबर पार्टी, जसविन्दर सिद्धू और मारपीट!
Source: Supplied
घटनास्थल पर मौजूद रहे गैरी गिल ने एसबीएस हिंदी को बताया कि ये एक सोचा समझा काम था। 

“उस दिन मीटिंग बुलाई गयी थी जसविन्दर के घर, 11 बजे का मीटिंग का टाइम था लेकिन कुछ लोग 9 बजे से ही वहां आने लगे। 100 ज्यादा लोगों के आने की वजह से वहां माहौल ख़राब हो गया।”

गैरी बताते हैं कि जब इस बैठक को भीड़ के कारण रद्द करने की घोषणा की गई तो मौजूद लोगों में से कुछ ने जसविंदर सिद्धू के साथ मारपीट की। 

“पहले तो एक आदमी ने गेट मारा जसविन्दर के, फिर जब ये लोग उनके बैक यार्ड से मीटिंग रद्द होने के कारण निकलने लगे तो एक आदमी ने जसविन्दर को पंच मारा”

जसविंदर सिद्धू के घर पर मारपीट के समय मेलबोर्न के पश्चिमी इलाके से आने वाली दो एमपी सराह कन्नोल्ली और कौशल्या वाघेला मौजूद थी।
लेबर पार्टी, जसविन्दर सिद्धू और मारपीट!
Source: Supplied


जसविंदर सिद्धू ने एसबीएस हिंदी से बात करते हुए इस व्यवहार को गुंडागर्दी बताया। 

“मैंने पार्टी फण्ड कम होने के कारण अपना घर और खाने पीने का सामान पार्टी बैठक के लिए दिया और उन लोगो ने आकर हंगामा मचाया”

“सौ लोग हमला करने के इरादे से मेरे घर में घुस गए, मेरे बुजुर्ग पेरेंट्स घबरा गए कि क्या हो गया। वैसे राजनीतिक प्रतिस्पर्धा होती है लेकिन ये बिलकुल अलग था। ये प्लान बना कर किया गया हमला था, लोगो को मेलबोर्न के पूर्वी और उत्तरी इलाको से बुला कर ये अंजाम दिया गया।”

“हिंसा का राजनीति में इस्तेमाल उसे निम्नतम स्तर पर ले गया है, इसे गुंडागर्दी और बदमाशी कहते है। इसकी कितनी भी निंदा करें कम है”
लेबर पार्टी, जसविन्दर सिद्धू और मारपीट!
Source: Supplied


वहीँ मेलबोर्न की विंडहम सिटी कॉउंसिल के कॉउन्सिलर और पूर्व लेबर पार्टी मेंबर इंताज खान कहते है कि ये पार्टी के चरित्र को दर्शाता है। 

“जो जसविन्दर के साथ जो मारपीट हुई वो एक शर्मनाक बात है लेकिन ये भी कोई बड़ी बात नहीं क्यों कि लेबर पार्टी में हरेस्मेंट का कल्चर रहा है। अब लोग एक दूसरे को मारने लगे हैं। मैं इसकी पुलिस इन्क्वायरी के रिजल्ट को देखूंगा”
लेबर पार्टी, जसविन्दर सिद्धू और मारपीट!
Source: Supplied
रितेश चुग सी-क्यू-यू यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं। 

उनके अनुसार इस प्रकार की घटनाएँ मल्टीकल्चरल समाज को राजनीति से दूर कर सकतीं हैं।

“ये घटनाक्रम आपको असहज कर देता है। इस तरह की गुंडागर्दी या तानाशाही कहिये ये स्वीकार्य नहीं हो सकती। मैं ये नहीं कह रहा कि किसकी गलती थी, लेकिन जब मल्टीकल्चरल समुदाय के लोग इसे देखेंगें तो राजनीति से दूर होंगे।”

 Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 


Share