ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने एसबीएस हिन्दी के साथ विशेष जानकारी साझा करते हुए कहा कि, वह सिर्फ उन्हीं लोगों को डिजिटल वैक्सीन सर्टिफिकेट देगी, जिनका टीकाकरण ऑस्ट्रेलिया में हुआ है।
सरकार का यह फैसला भारत से लौटने वाले नागरिकों, स्थाई निवासियों और अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए एक नई चिंता का विषय बन गया हैं।
लोग इस बात को लेकर शंका में हैं कि क्या वह भारत में टीकाकरण करवाएं, अगर करवांए भी तो कौन सी वैक्सीन लें?
जो लोग भारत से पहेली ख़ुराक लेकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं वह ऑस्ट्रेलिया में दूसरी ख़ुराक कौन सी ले? इन सभी सवालों पर साहिल मक्कड़ ने बातचीत की डॉ मुकेश हैकेरवाल से।
ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिंदी में पॉडकास्ट सुनें।