ओमीक्रॉन से लड़ने के लिए कितनी तैयार है ऑस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य प्रणाली?

Omicron

An intubated patient inside the intensive care unit of a hospital. Source: AAP

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हज़्ज़ार्ड के अनुसार नया वैरिएंट बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है और मॉडलिंग बता रही है कि अगले महीने तक न्यू साउथ वेल्स में एक दिन में 25,000 मामलें दर्ज हो सकते है। अब इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या ऑस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य प्रणाली संक्रमित मामलों की बढ़ती संख्या का बोझ लेने के लिए तैयार है?


ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें। 

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें   और  पर फॉलो करें।


Share