मेलबर्न स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली रचना नाकिल कोल्हापुर में अपनी मम्मी को 40 मिनट तक फोन पर बताती रहीं कि वह सुरक्षित हैं और उन्होंने सभी ज़रूरी तैयारियां कर ली हैं।
खास बातें:
- कोरोना वायरस के कारण कई यूनिवर्सिटीज बंद कर दी गई हैं।
- इंटरनैशनल स्टूडेंट्स को काम करने के लिए सरकार ने छूट दी है।
रचना ने एसबीएस हिंदी को बताया कि वह अपनी 4 दोस्तों के साथ रहती हैं और यूनिवर्सिटी कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद से बंद है।
रचना कहती हैं, "हमने भी बाकी लोगों की तरह 2 से 3 हफ्ते तक शटडाउन की तैयारी में जरूरी सामान खरीद लिया है।"
रचना ज़ोर देकर कहती हैं कि सरकार के द्वारा काम करने के घंटों में छूट का फायदा वह नहीं उठाना चाहतीं क्योंकि अभी के हालात में सुरक्षा महत्वपूर्ण है।
This might interest you:
Many forced to cancel their trips to India
वहीं, हैदराबाद से मेलबर्न पढ़ने आए गौरव भारते कहते हैं, “सभी सफाई का ख़्याल रख कर इस महामारी की चपेट में आने से बच सकते हैं।”
ऐसा नहीं है कि सभी अंतर्राष्टीय स्टूडेंट्स इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में रुकना चाहते हैं।
साइली बताती हैं कि हम वापस जाना चाहते थे लेकिन किसी फ्लाइट में अगले 3 हफ़्तों तक टिकट नहीं मिली।