"कोरोना वायरस के कारण हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं"

कोरोना वायरस के कारण हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं लेकिन हर परिस्थिति के लिए तैयार भी

Source: Supplied

भारत से ऑस्ट्रेलिया पढ़ने आए अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित तो हैं लेकिन उन्होंने हर संभव परिस्थिति के लिए कमर भी कस ली है।


मेलबर्न स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली रचना नाकिल कोल्हापुर में अपनी मम्मी को 40 मिनट तक फोन पर बताती रहीं कि वह सुरक्षित हैं और उन्होंने सभी ज़रूरी तैयारियां कर ली हैं।


खास बातें:

- कोरोना वायरस के कारण कई यूनिवर्सिटीज बंद कर दी गई हैं।

- इंटरनैशनल स्टूडेंट्स को काम करने के लिए सरकार ने छूट दी है।


रचना ने एसबीएस हिंदी को बताया कि वह अपनी 4 दोस्तों के साथ रहती हैं और यूनिवर्सिटी कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद से बंद है।

रचना कहती हैं, "हमने भी बाकी लोगों की तरह 2 से 3 हफ्ते तक शटडाउन की तैयारी में जरूरी सामान खरीद लिया है।"

रचना ज़ोर देकर कहती हैं कि सरकार के द्वारा काम करने के घंटों में छूट का फायदा वह नहीं उठाना चाहतीं क्योंकि अभी के हालात में सुरक्षा महत्वपूर्ण है।
वहीं, हैदराबाद से मेलबर्न पढ़ने आए गौरव भारते कहते हैं, “सभी सफाई का ख़्याल रख कर इस महामारी की चपेट में आने से बच सकते हैं।”

ऐसा नहीं है कि सभी अंतर्राष्टीय स्टूडेंट्स इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में रुकना चाहते हैं। 

साइली बताती हैं कि हम वापस जाना चाहते थे लेकिन किसी फ्लाइट में अगले 3 हफ़्तों तक टिकट नहीं मिली।

Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 


Share