गारबेज कैफ़े: प्लास्टिक कचरे के बदले भोजन की अनूठी पहल

India's first garbage cafe was opened in Chhattisgarh's Ambikapur district.

India's first garbage cafe was opened in Chhattisgarh's Ambikapur district. Source: Supplied by Zeeshan Khan

प्लास्टिक प्रदूषण पूरे विश्व में है. भारत में एक नई तरह की पहल चल निकली है। अलग-अलग शहरों में गारबेज कैफ़े खोले जा रहे हैं। यंहा पर एक किलो प्लास्टिक के बदले पूरा खाना और आधा किलो प्लास्टिक के बदले नाश्ता मिलता है। यह गरीब बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। वो आराम से इज़्ज़त के साथ इन कैफ़े में भोजन करते हैं। यानी इनकी मदद भी हो रही हैं, और प्लास्टिक का सुरक्षित निस्तारण भी।


ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिंदी में पॉडकास्ट सुनें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें   और  पर फॉलो करें।

Share