मेलबर्न के क्रिकेट खिलाड़ी मैदान पर वापसी के लिए बेक़रार

Cricketer

"मुझे उम्मीद है की शायद नवम्बर तक में खिलाड़ियों को मैदान पर वापसी करने की अनुमति मिल जाए," गौरव ने कहाँ। Source: Getty Images

कोरोना महामारी की मेलबर्न में दूसरी लहर के बाद लग रहा था की इस साल शायद क्रिकेट खिलाडियों को मायूस रहना पड़े लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरते कोरोना मामलों ने एक बार फिर खिलाड़ियों की मैदान वापसी की उम्मीद जगा दी है।


कम्युनिटी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में बसे भारतीय लोगों के लिए मनोरंजन और खेल से हमेशा बढ़कर रहा है। 

मेलबर्न के रहने वाले गौरव शार्गा साल के इस समय खासे उत्साहित रहते थे क्योंकि पिछले 6 साल से वो कोफ़ील्ड ग्रामरियन नाम के क्रिकेट क्लब से खेल रहे हैं जिसका १०० साल से भी पुराना इतिहास रहा है। 

हर साल इस वक़्त तक उनकी टीम पूरे जोश के साथ सीजन के लिए तैयार रहती थी लेकिन इस बार हालात काफी अलग हैं।

विक्टोरिया की अगर बात करें तो अभी भी वहां लगातार कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। हर गुजरते दिन के साथ स्थिति बेहतर हो रही है लेकिन उसके बावजूद कहना मुश्किल है की क्रिकेट खिलाड़ी इस साल अपना पसंदीदा खेल कैसे खेल पाएँगे। 


मुख्य बातें:

  • कोरोना के चलते विक्टोरिया में देर से शुरू होगा कम्युनिटी क्रिकेट
  • खिलाडियों को मैदान वापसी का इंतज़ार
  • कोविड-सेफ माहौल में खेलने को तैयार खिलाडी

गौरव ने एसबीएस हिंदी को बताया की क्रिकेट विक्टोरिया से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली हैl

"लेकिन मुझे उम्मीद है की शायद नवम्बर तक में खिलाड़ियों को मैदान पर वापसी करने की अनुमति मिल जाए," गौरव ने कहाँ।
गौरव आगे बताते हैं की कम्युनिटी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों के जीवन का एक अहम हिस्सा है, यह खेल न सिर्फ एक दुसरे से जुड़े रहने में मदद करता है बल्कि खिलाडियों के बीच खेल भावना को भी ज़िंदा रखता है।
आपको बता दें की विक्टोरिया को छोड़ कर ऑस्ट्रेलिया के लगभग हर प्रान्त में खिलाड़ियों और क्रिकेट टीम्स का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।
"हम समय से काफी पीछे चल रहे हैं ऐसे में आखिरी वक़्त पर खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन और कागज़ी काम करना काफी मुश्किल रहेगा।

"क्रिकेट विक्टोरिया की तरफ से अभी तक मुक़ाबलों की तारीखों का एलान नहीं हुआ है लेकिन यह बात तय है की मेलबर्न में इस साल खिलाडियों को पिछले साल की तुलना में कम प्रतियोगताओं में खेलने का मौका मिलेगा। 

"ऐसे हालत में हम क्रिकेट विक्टोरिया से खिलाडियों की रजिस्ट्रेशन फीस में कुछ राहत की उम्मीद भी कर रहे हैं," गौरव ने कहाँ।
Players are waiting for community cricket season
Gaurav Sharga posing for cricket season 2019-2020 Source: Gaurav Sharga
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों में ही क्रिकेट बहुत जोश के साथ खेला जाता है। 

ऐसे में मेलबर्न में बसे भारतीय, गौरव की ही तरह इंतज़ार कर रहे हैं की कब उन्हें प्रतिबंधों में छूट मिलेगी और वो वापस मैदान पर लौट सकेंगे।

हालाँकि कोरोना के साए में इस साल क्रिकेट कैसे खेला जाएगा यह भी खिलाडियों के लिए काफी चुनौती भरा रहेगा।

गौरव का मानना है की यदि ऐतिहात के साथ क्रिकेट खेला जाए तो जोखिम बहुत हद तक कम किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर की दूरी बनाकर रखनी चाहिए. एक जगह कितने लोग जमा हो सकते हैं यह जानने के लिए अपने राज्य के दिशा-निर्देश . यदि आपको सर्दी या फ्लू के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो घर पर रहें और डॉक्टर से फोन पर बात करके जांच कराने का इंतजाम करें. आप कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हेल्पलाइन से 1800 020 080 पर भी संपर्क कर सकते हैं. SBS ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को नवीनतम COVID-19 विकास के बारे में सूचित करने के लिए प्रतिबद्ध है. समाचार और सूचना www.sbs.com.au/coronavirus पर 63 भाषाओं में उपलब्ध है.

Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 


Share