लखनऊ के वकील ने बचाया इतिहास को समेटे हुए संरक्षित स्मारक को

building

The 175-year-old gate was first built in 1847 along with the Imambada in Lucknow city (northern India). Source: Supplied by Mohammad Haider

लखनऊ के चौथे बादशाह अमजद अली शाह द्वारा बनवाया गया मकबरा और इमामबाड़ा लगभग 175 साल पुराना है। यह उन हेरिटेज स्मारकों में से एक है जिसकी देखरेख भारत का पुरातत्व विभाग तो कर रहा है मगर इसकी स्तिथि गुज़रते वक़्त के साथ जर्जर हो रही थी। इसी के देखते हुए लखनऊ शहर के वकील मोहम्मद हैदर ने इस स्मारक के लिए एक लड़ाई शुरू की जिसकी वजह से आज 14 साल बाद यह स्मारक अपने पुराने रूप में हज़रतगंज में फिर से खड़ा हो गया है। भले ही हैदर पेशे से वकील है लेकिन इन्होंने अपने शहर के इतिहास में एक हेरिटेज इमारत को बचा लिया है।


ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें   और  पर फॉलो करें।


Share