ऑस्ट्रेलिया के इतिहास की सबसे भयानक बुशफायर (जंगल की आग) के कारण करोड़ों जानवरों की जान गई और लाखों को अब देखभाल की जरुरत है।
धुंए और गर्मी की वजह से जानवरों के खतरें में होने की बात सुनकर दोनों भाइयों ने ठाना की वो वाइल्ड लाइफ की मदद करने के लिए काम करेंगें।
लेकिन बड़ा सवाल ये कि किया क्या जाए।उनके पिता सनी गिल कहते हैं कि छुट्टियों से लौटते समय कार में ये डिस्कशन होता रहा की हमारे पास क्या ऑप्शंस हैं।
Source: Supplied
काफी सोचने के बाद बच्चों ने तय किया कि क्यों ना 26 जनवरी ऑस्ट्रेलिया डे और भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी स्ट्रीट पर फण्ड रेजिंग की जाए।
साइरस ने अपने भाई को उसके फेवरेट खिलौनो को सेल पर लगाने के लिए राज़ी किया।
उन्होंने एसबीएस हिंदी से कहा, “अगर हम अपना फेवरेट खिलौना नहीं दे सकते तो इसका मतलब हम अपने मक़सद के लिए ईमानदार नहीं हैं।”
Source: Supplied
इन सब तैयारिओं के बाद माँ रज़िया गिल ने उनकी मार्केटिंग में मदद की।
न सिर्फ सोशल मीडिया पर उन्होंने लोगों से इस कोशिश का समर्थन करने की अपील की, बल्कि अपनी स्ट्रीट के आस पास पोस्टर भी लगा दिए।रज़िया बताती हैं की वे ऑस्ट्रेलिया में आयें रिफ्यूजी समुदाय के साथ काम करतीं हैं और अपने बच्चों को दूसरों की मदद के लिए प्रेरित करती हैं।
Source: Supplied
“उस दिन गर्मी बहुत थी इसलिए हमने करीब 5-6 बड़े जग लेमोनेड बना दिया, हमें उम्मीद थी कि बच्चों के आर्टवर्क के साथ एक गिलास ठंडा लेमोनेड खूब बिकेगा।”
26 जनवरी की सुबह 10 बजे पूरा परिवार अपने घर के सामने टेबल लगा कर सारा सामान ले कर जमा हो गया।
सनी बताते हैं कि लगातार 5 घण्टे तक लगातार अपनी मेकशिफ्ट दुकान से दोनों बच्चों ने 217 डॉलर इक्कठा किये।
इस रकम को दोनों जानवरों की देखभाल के लिए लगाना कहते थे इसलिए सनी गिल उन्हें लेकर ज़ू विक्टोरिया के दफ्तर गए और ये रकम वहां डोनेट कर दी।
अच्छा काम करने का नतीज़ा हमेशा अच्छा होता है और ये ही साइरस और नोआह के साथ भी हुआ।
ज़ू विक्टोरिया की सीईओ जेनी ग्रे ने उन्हें पत्र लिख कर इस कोशिश के लिए धन्यवाद किया।उन्होंने ये भी वायदा किया कि ये रकम किन जानवरों की देखभाल के लिए खर्च होगी इस के बारे में वो पूरी जानकारी बच्चों को भेजेंगी।
दो भारतीय ऑस्ट्रेलियाई भाइयों ने लेमोनेड बेच कर जमा की बुशफायर से प्रभावित जानवरों के लिए रक़म Source: Supplied
साइरस कहते हैं इस अनुभव से उनका अपने आप पर ना केवल भरोसा बढ़ गया है बल्कि ये भी समझ आया कि निस्वार्थ भाव से काम करने पर कितनी ख़ुशी मिलती है।