हिंदी ने मुझे मेरी संस्कृति से जोड़ा है: वीसीई हिंदी टॉपर

Riddhi Gawarikar

रिद्धी गवारिकर Source: Supplied by Riddhi Gawarikar

रिद्धी गवारिकर को विक्टोरियन सर्टिफिकेट ऑफ एजुकेशन 2021 में हिंदी विषय के लिए पहला स्थान मिला है। हिंदी में उन्हें 45 अंक मिले जो स्केल अप होकर 50.3 है। ऑस्ट्रेलिया में जन्मी और पली-बढ़ी रिद्धी कई वर्षों से हिंदी का अध्धयन कर रही हैं। यह जानने के लिए कि वह किस हिंदी लेखक की कृतियों को पढ़ना चाहती हैं, इस पॉडकास्ट को सुनें।


ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें   और  पर फॉलो करें।



Share