धार्मिक संगठनों ने की, प्रार्थना स्थलों को आवश्यक श्रेणी में लाने की मांग

Glenwood Gurudwara

Picture for representation purpose. Source: ASA

पूरे विश्व में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण तेज़ी से चल रहा है और यह माना जा रहा है कि बढ़ती हुई टीकाकरण दर के बाद शायद लोगों का जीवन सामान्य हो। जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि उन लोगों को ही अधिक स्वतंत्रता मिलेगी जो पूरी तरह से टीका प्राप्त कर चुके हैं। लेकिन कुछ समुदाय और धार्मिक संगठनों का कहना है कि वह उन नियमों के खिलाफ हैं जो केवल पूरी तरह से टीकाकरण प्राप्त लोगों को ही पूजा स्थलों में प्रवेश करने की अनुमति देते हैं।


 ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिंदी में पॉडकास्ट सुनें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें   और  पर फॉलो करें।


Share