मेलबर्न में डा धर्मवीर भारती के चर्चित नाटक ‘अंधा युग’ का सफल मंचन

Andha Yug Image Main.jpeg

नाटक अंधा युग के कलाकार भूमिकाओं में ( बायें से) - गोपाल गंवानी (धृतराष्ट्र), अंशू अदेकर (गांधारी), और विनय निगम (विदुर) Source: Supplied / Khelaiya Productions

हाल ही में मेलवर्न में खेलया प्रोडक्शंस द्वारा प्रसिद्ध साहित्यकार डा धर्मवीर भारती के बहुचर्चित नाटक ‘अंधा युग’ का सफल मंचन किया गया। ‘वक्ता’ और ‘श्रोता’ की कथा शैली में लिखा यह नाटक सन 1954 में लिखा गया था। इस नाटक का कथानक पौराणिक कथा महाभारत युद्ध के 18 वें दिन से शुरू होता है।


‘अंधा युग’ भारतीय रंग मंच का एक महत्वपूर्ण नाटक है। एसबीएस हिन्दी के साथ इस बातचीत में निर्देशक हेम तिवारी और एक कलाकार गोपाल गंवानी ने अपने अनुभव साझा किये। इसके साथ ही साहित्यकार भारती जी की लेखनी पर प्रकाश डालते हुये, इसके मंचन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
Andha Yug Image 1.jpeg
नाटक अंधा युग के कलाकार - विनय निगम ( विदुर), अंशू अदेकर (गांधारी) सचिन देसाई (संजय) Source: Supplied / Khelaiya Productions
नाटक अंधा युग के इस मंचन में “अश्वत्थामा” का चरित्र एक केन्द्रीय चरित्र बना है और इस चरित्र की मन: स्थिती को रंगमंच पर निर्देशक हेम तिवारी ने बड़े ही प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया।
Andha Yug Image_ Ashwathama.jpeg
मेलवर्न में नाटक अंधा युग के मंचन में अश्वथामा की भूमिका में निर्देशक हेम तिवारी Source: Supplied / Khelaiya Productions
मेलबर्न में इस नाटक की प्रस्तुति में, सभी स्थानीय कलाकारों ने अपने अभिनय से नाटक के मुख्य कथ्य को और पात्रों के द्वन्द व त्रासदी दिखाने का सफल प्रयास किया।

नाटक के अन्य कलाकार रहे जया बर्जड और सुनील चलिसगांवकर जिन्होंने क्रमश: याचक और कृतवर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका निभायी । हरसिद्धी मोदी जिन्होंने इस नाटक को प्रड्यूस किया, इसका प्रभावशाली संगीत भी तैयार किया। संदीप चौधरी, रचना गुप्ता और चिन्मय गुप्ता का इस मंचन के विभिन्न पहलुयों पर योगदान सराहनीय रहा।

प्रसिद्ध लेखक डा धर्मवीर भारती द्वारा रचित नाटक अंधा युग की भाषा शब्दप्रधान और भावातमक प्रतीकों के साथ लयमय है। उस भाषा की लय को बनाये रखते हुये, नाटक के पात्रों की मनोवृति और उनके दृष्टिकोण को रंगमंच पर बहुत ही सजीवता के साथ उतारने में निर्देशक हेम तिवारी पूर्ण रुप से सफल रहे।

***

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें और पर फॉलो करें।

LISTEN TO
hindi_050523_onJaishankarPrasad_web.mp3 image

जयशंकर प्रसाद : हिंदी साहित्य का एक चमकता सितारा

SBS Hindi

12/05/202309:53
LISTEN TO
Hindi_210423_travelAoliWeb.mp3 image

दर्शनीय स्थल: भारत का मिनी स्विट्जरलैंड - औली

SBS Hindi

23/04/202307:25
LISTEN TO
hindi_150423_onpeacockBirdWeb.mp3 image

मयूर पक्षी: सौंदर्य एवं ज्ञान का प्रतीक

SBS Hindi

17/04/202306:59

Share