बॉलीवुड दिवा करीना कपूर खान ऑस्ट्रेलिया में दिवाली को और ज्यादा धमाकेदार और रोशन करने के लिए पहली नवंबर को मेलबोर्न आ रही है।
गैरी वोहरा मेलबोर्न में अर्बन देसी नाम की कम्पनी के डायरेक्टर हैं।
“हमने इस ख़ुशियों के माहौल में इस बार चार चाँद लगाने लिए करीना कपूर को न्यौता दिया जिससे दिवाली का एक्ससाईटमेंट थोड़ा बढ़ाया जा सके, जितनी बार लोग उनके साथ अपनी फोटो देखेंगे उन्हें वो मुद्दा भी याद आएगा जिसका समर्थन करने वे यहाँ आ रही हैं।”दरअसल करीना कपूर के ऑस्ट्रेलिया आने की वजह भी खास है, वे मेलबोर्न और सिडनी में अपने चाहने वालो से रूबरू तो होंगी ही लेकिन सिडनी में “कैंसर कॉउंसिल ऑस्ट्रेलिया” और मेलबोर्न के कार्यक्रम में ‘मैकग्रा फ़ाउंडेशन’ के साथ खड़े हो कर उन्होंने इस विजिट के मायने ही बदल दिए है।
Source: Supplied
श्री वोहरा ने एसबीएस हिंदी को बताया की फ़िल्मी कलाकार हो या दूसरे सेलिब्रिटीज, सामाजिक हित के मुद्दों पर उनका समर्थन समाज में उस संदेश को पहुंचाने में कारगर होता है।
“देखिये, सिडनी में जो कार्यक्रम होगा उसकी पूरी प्रोसीड वेस्टमीड हॉस्पिटल और कैंसर कॉउंसिल ऑस्ट्रेलिया के लिए दी जायेगी और मेलबोर्न में मैकग्रा फ़ाउंडेशन ने हमें बहुत सारे क्रिकेट मर्चेनडाइस दी है, जिसमे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सितारों के सिग्नेचर वाले बैट, बॉल, कैप्स और टी-शर्ट शामिल है। इनका ऑक्शन कर रकम मैकग्रा फाउंडेशन को दी जाएगी।”खैर करीना कपूर खान जैसा फ़िल्मी सितारा शहर में हो तो कुछ मस्ती कुछ धमाल न हो ऐसा नहीं हो सकता।
Indian actress Kareena Kapoor (AP Photo/Saurabh Das, File) Source: AP
गैरी वोहरा बताते हैं, कि कई बार जब हम सामाजिक मुद्दों से जुड़े कार्यक्रमों के बारे में सोचते हैं तो कुछ लम्बी लम्बी स्पीच ध्यान में आती हैं।
“हमने लोगो के एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखा है, कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके लिए कुछ न कुछ है जो उन्हें दिवाली पर भारत की याद दिला देगा।”
मेलबोर्न की मीनाक्षी कर्ल खुद को करीना कपूर की सबसे बड़ी फैन बताती हैं।
मीनाक्षी ने एसबीएस हिंदी से कहा, “कैंसर जैसे मुद्दे पर जागरूकता लाने की इस कोशिश ने उन्हें करीना का और ज्यादा मुरीद बना दिया है।”