दिवाली को रौशन करने ऑस्ट्रेलिया आ रही हैं करीना कपूर खान

Kareena launches child-friendly schools and systems package at UNICEF event

Bollywood actress Kareena Kapoor, (Photo by M Zhazo/India Today Group/Getty Images) *** Local Caption *** Kareena Kapoor Source: The India Today Group

बॉलीवुड दिवा करीना कपूर खान ऑस्ट्रेलिया में दिवाली को और ज्यादा धमाकेदार और रोशन करने के लिए पहली नवंबर को मेलबोर्न आ रही है।


बॉलीवुड दिवा करीना कपूर खान ऑस्ट्रेलिया में दिवाली को और ज्यादा धमाकेदार और रोशन करने के लिए पहली नवंबर को मेलबोर्न आ रही है।

गैरी वोहरा मेलबोर्न में अर्बन देसी नाम की कम्पनी के डायरेक्टर हैं।  

“हमने इस ख़ुशियों के माहौल में इस बार चार चाँद लगाने लिए करीना कपूर को न्यौता दिया जिससे दिवाली का एक्ससाईटमेंट थोड़ा बढ़ाया जा सके, जितनी बार लोग उनके साथ अपनी फोटो देखेंगे उन्हें वो मुद्दा भी याद आएगा जिसका समर्थन करने वे यहाँ आ रही हैं।”
Kareena Kapoor in Melbourne
Source: Supplied
दरअसल करीना कपूर के ऑस्ट्रेलिया आने की वजह भी खास है, वे मेलबोर्न और सिडनी में अपने चाहने वालो से रूबरू तो होंगी ही लेकिन सिडनी में “कैंसर कॉउंसिल ऑस्ट्रेलिया” और मेलबोर्न के कार्यक्रम में ‘मैकग्रा फ़ाउंडेशन’ के साथ खड़े हो कर उन्होंने इस विजिट के मायने ही बदल दिए है। 

श्री वोहरा ने एसबीएस हिंदी को बताया की फ़िल्मी कलाकार हो या दूसरे सेलिब्रिटीज, सामाजिक हित के मुद्दों पर उनका समर्थन समाज में उस संदेश को पहुंचाने में कारगर होता है। 

“देखिये, सिडनी में जो कार्यक्रम होगा उसकी पूरी प्रोसीड वेस्टमीड हॉस्पिटल और कैंसर कॉउंसिल ऑस्ट्रेलिया के लिए दी जायेगी और मेलबोर्न में मैकग्रा फ़ाउंडेशन ने हमें बहुत सारे क्रिकेट मर्चेनडाइस दी है, जिसमे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सितारों के सिग्नेचर वाले बैट, बॉल, कैप्स और टी-शर्ट शामिल है। इनका ऑक्शन कर रकम मैकग्रा फाउंडेशन को दी जाएगी।”
Kareena Kapoor
Indian actress Kareena Kapoor (AP Photo/Saurabh Das, File) Source: AP
खैर करीना कपूर खान जैसा फ़िल्मी सितारा शहर में हो तो कुछ मस्ती कुछ धमाल न हो ऐसा नहीं हो सकता। 

गैरी वोहरा बताते हैं, कि कई बार जब हम सामाजिक मुद्दों से जुड़े कार्यक्रमों के बारे में सोचते हैं तो कुछ लम्बी लम्बी स्पीच ध्यान में आती हैं। 

“हमने लोगो के एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखा है, कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके लिए कुछ न कुछ है जो उन्हें दिवाली पर भारत की याद दिला देगा।”

मेलबोर्न की मीनाक्षी कर्ल खुद को करीना कपूर की सबसे बड़ी फैन बताती हैं। 

मीनाक्षी ने एसबीएस हिंदी से कहा, “कैंसर जैसे मुद्दे पर जागरूकता लाने की इस कोशिश ने उन्हें करीना का और ज्यादा मुरीद बना दिया है।”

 Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 


Share