गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती पर सिडनी में नगर कीर्तन

Guru Nanak Dev 550 Birth Anniversary_Harris Park

Source: Gaurav Vaishnava/ SBS Hindi

सिख पंथ के प्रथम गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती भारत सहित विश्व के अनेकों हिस्सों में मनाई गई. कई जगह ये कार्यक्रम तीन दिनों तक चले. आस्ट्रेलिया में भी गुरु नानक देव जी की जयंती पर अनेकों कार्यक्रम किए गए.


देश की संसद से लेकर न्यू साउथ वेल्स की संसद तक सभी जगह गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती को धूम धाम से मनाया गया और उनके  मानव जाति की सेवा और एकता के संदेश को आज की ज़रूरत बताया गया. हालांकि आस्ट्रेलिया के पंजाबी समुदाय ने भी इस इस मौके पर ऑस्ट्रिलया के लगभग हर शहरों में कार्यक्रम किए. ऐसा ही एक कार्यक्रम सिडनी के सबअर्ब हैरिस पार्क में भी किया गया था. इसके आयोजक हैरिस पार्क के ही व्यापारी थे. 12 नवंबर की शाम को करीब साढ़े पांच बजे ये आयोजन शुरु किया गया जिसमें नगर कीर्तन करते हुए गुरु के पंज प्यारों के साथ श्रद्धालुओं ने झांकी निकाली
Guru Nanak 550th Birth Anniversary Celebration
Source: Gaurav Vaishnava/ SBS Hindi
मेरियन स्ट्रीट हैरिस पार्क से शुरू हुई ये झांकी वहीं पर आकर रुकी लेकिन इस बीच विगराम स्ट्रीट और अडा स्ट्रीट तक ये झांकी गई. ज़ाहिर ये लोग कीर्तन करते हुए आगे बढ़ रहे थे.

यहां पर न केवल इस झांकी का व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया बल्कि झांकी में शामिल लोगों के लिए कई जगह लंगर और मंगलवार के रोज़ हैरिस पार्क में तापमान 37 डिग्री था और न्यू साउथ वेल्स लगातार लगने वाली आग की वजह से आपाल स्थिति में था हालांकि यहां पर लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए शर्बत का भी इंतज़ाम था. हमने बात की इनमें से ही एक लंगर लगाने वाले व्यावसायी श्री मल्होत्रा से जिन्होंने बताया कि नानक देव जी की सीख के अनुरूप ही वो इस नगर कीर्तन में शामिल लोगों की सेवा कर रहे हैं.
Lord Mayor of Parramatta at Guru Nanak Birth Celebration
Source: Gaurav Vaishnava/ SBS Hindi
इस आयोजन में स्थानीय लोगों के अलावा पैरामाटा के लॉर्ड मेयर एंड्रू विल्सन ने भी शिरकत की. एसबीएस हिंदी से बातचीत में उन्होंने सिख समुदाय को इस मौके पर शुभकामनाएं दीं.

गुरुनानक देव जी को याद करते हुए ये कार्यक्रम उनके इस संदेश के साथ ख़त्म हो गया कि ईश्वर एक है और हर किसी शख्स में है.


Share