देश की संसद से लेकर न्यू साउथ वेल्स की संसद तक सभी जगह गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती को धूम धाम से मनाया गया और उनके मानव जाति की सेवा और एकता के संदेश को आज की ज़रूरत बताया गया. हालांकि आस्ट्रेलिया के पंजाबी समुदाय ने भी इस इस मौके पर ऑस्ट्रिलया के लगभग हर शहरों में कार्यक्रम किए. ऐसा ही एक कार्यक्रम सिडनी के सबअर्ब हैरिस पार्क में भी किया गया था. इसके आयोजक हैरिस पार्क के ही व्यापारी थे. 12 नवंबर की शाम को करीब साढ़े पांच बजे ये आयोजन शुरु किया गया जिसमें नगर कीर्तन करते हुए गुरु के पंज प्यारों के साथ श्रद्धालुओं ने झांकी निकालीमेरियन स्ट्रीट हैरिस पार्क से शुरू हुई ये झांकी वहीं पर आकर रुकी लेकिन इस बीच विगराम स्ट्रीट और अडा स्ट्रीट तक ये झांकी गई. ज़ाहिर ये लोग कीर्तन करते हुए आगे बढ़ रहे थे.
Source: Gaurav Vaishnava/ SBS Hindi
यहां पर न केवल इस झांकी का व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया बल्कि झांकी में शामिल लोगों के लिए कई जगह लंगर और मंगलवार के रोज़ हैरिस पार्क में तापमान 37 डिग्री था और न्यू साउथ वेल्स लगातार लगने वाली आग की वजह से आपाल स्थिति में था हालांकि यहां पर लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए शर्बत का भी इंतज़ाम था. हमने बात की इनमें से ही एक लंगर लगाने वाले व्यावसायी श्री मल्होत्रा से जिन्होंने बताया कि नानक देव जी की सीख के अनुरूप ही वो इस नगर कीर्तन में शामिल लोगों की सेवा कर रहे हैं.इस आयोजन में स्थानीय लोगों के अलावा पैरामाटा के लॉर्ड मेयर एंड्रू विल्सन ने भी शिरकत की. एसबीएस हिंदी से बातचीत में उन्होंने सिख समुदाय को इस मौके पर शुभकामनाएं दीं.
Source: Gaurav Vaishnava/ SBS Hindi
गुरुनानक देव जी को याद करते हुए ये कार्यक्रम उनके इस संदेश के साथ ख़त्म हो गया कि ईश्वर एक है और हर किसी शख्स में है.