पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंट्रेटर डीन जोन्स का मुंबई में निधन

Dean Jones with Breat Lee and Matthew Hayden at TN Premier League

Dean Jones with Breat Lee and Matthew Hayden at TN Premier League Source: Derek Abraham

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया, वे 59 साल के थे।


डीन जोन्स ने इंटरनैशनल क्रिकेट में 1984 में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 52 टेस्ट और 164 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। भारत में डीन जोन्स अपनी कमेंटरी के लिए बहुत मशहूर थे। उनके निधन के समय वह मुंबई में थे और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के ब्रॉडकास्ट से जुड़े हुए थे। 

उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 46.55 की औसत से 3,631 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 शतक और 14 अर्थशतक लगाए। उन्होंने 164 वनडे इंटरनैशन मैचों में 6,068 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 7 शतक और 46 अर्धशतक लगाए और उनका औसत 44.61 रहा।  डीन जोन्स ने अपने करियर में टेस्‍ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक जड़े थे, जिसमें भारत के खिलाफ चेन्‍नई (तब का मद्रास) में साल 1986 में खेली गई 210 रन की पारी शामिल है। 

उनकी गिनती अपने समय के सबसे अच्छे वनडे खिलाड़ियों में होती थी। कई सालों से डीन जोन्स आईपीएल ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे और इसी वजह से मुंबई में थे।

डीन जोंस को क्रिकेट के विकास में सहयोग के लिए साल 2006 में ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया साथ ही साल 2019 में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए। विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्ररुज ने डीन जोंस को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार की इच्छा के अनुसार के इंतजाम का भरोसा दिलाया

Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and  


Share