इस योग कन्वेंशन का उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया के लोगों को वैदिक यानि योग और आयुर्वेद के आधार पर स्वास्थ और बेहतर जीवनचर्या की जानकारी देना होगा।
विक्टोरिया आर्य समाज के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा बताते हैं कि मेलबर्न वैदिक सेंटर में सभी सुविधाएँ कार्यशाला में आने वाले लोगों के लिए मुफ्त होंगी।
“हमारा उद्देश्य धन कामना नहीं है, हम इस वैदिक सेंटर के माध्यम से शारीरिक और मानसिक तनाव का सामना करने के तरीके सर्वश्रेष्ठ योग शिक्षकों से दिलवाएंगे”
भारत के मशहूर योग गुरु बाबा रामदेव शनिवार 30 नवम्बर और रविवार 1 दिसम्बर को मेलबर्न में एक योग शिविर में भाग ले कर ऑस्ट्रेलियाई लोगों को इस वैदिक सेंटर को समर्पित करेंगे।