ऑस्ट्रेलिया ने नागरिकों को दी रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई में हिस्सा न लेने की सलाह

Anti-war protest in Melbourne against invasion of Ukraine, 27/02/2022.

Anti-war protest in Melbourne against invasion of Ukraine. Source: Bogdan Rudnytski.

रूस के साथ जारी तनाव के बीच यूक्रेनियाई राष्ट्रपति व्लोदोमिर ज़ेलेंस्की ने विश्व भर के लोगों से यूक्रेन की ओर से लड़ने का आग्रह किया है। ऑस्ट्रेलिया में कई लोगों ने यूक्रेनियाई दूतावास से संपर्क स्थापित कर इस कौल को स्वीकारने की इच्छा जतायी है। लेकिन विदेश मंत्री मेरिस पेन ने ऐसा न करने की सलाह दी है। क्या हैं इस संबंध में कानूनी दांव पेंच, और क्या रही प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन की इस संबंध में राय, जानेंगे इस रिपोर्ट में।


ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें   और  पर फॉलो करें।

Share