कोरोना वायरस: क्यों ये भारतीय चीन से निकलना नहीं चाहता
Source: Supplied
कोरोना वायरस के संक्रमण से चीन में अभी तक 425 लोगों की मौत हुई हैं जबकि हॉन्गकॉन्ग और फ़िलीपींस में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मारा गया है. चीन के अलावा अभी तक अन्य 23 देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है और इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने चीन ना जाने की सलाह दी है. लेकिन चीन में बसे लोगों का क्या? उनका हाल कैसा हैं, वह किस परिस्थिति में रह रहे हैं? ये जान ने के लिए हमने बात की सुवम पाल से. ये भारत से हैं और चीन के बेइजिंग में काम करते हैं. वैसे तो बेइजिंग वुहान से काफी दूर हैं, लेकिन अब कोरोना वायरस पुरे चीन में फेल चूका हैं.
Share