26 दिसंबर को कॉमनवेल्थ देशों में बॉक्सिंग डे कहते हैं. हालांकि इसका मुक्केबाजी से कोई लेना देना नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में इस दिन का अगर किसी परंपरा से लेना देना है तो यॉट रेस, क्रिकेट टेस्ट मैच और बाजारों में सेल से.पर यह सवाल लाजमी है कि इस दिन का नाम बॉक्सिंग डे कैसे पड़ा. तो राज इसके नाम में ही छिपा है. बॉक्सिंग डे आता है बॉक्स से. यानी डिब्बों से. यानी आज मुक्केबाजी नहीं डिब्बेबाजी का दिन है.
Shoppers looking for a bargain at the Boxing Day sales in Pitt St Mall Sydney, Saturday, Dec 26, 2015. Source: AAP
दरअसल, आज के दिन ब्रिटिश समाज में डिब्बे बांटने के लिए जाना जाता था. पुराने समय में, जो कि बहुत पुराना नहीं है, अमीर लोग अपने नौकरों को तोहफों में बॉक्स देते थे. इन बॉक्स यानी डिब्बों में क्रिसमस का बचा खाना और अन्य चीजें होती थीं.
पर बॉक्सिंग डे का ईसाइयों के लिए धार्मिक महत्व भी है. आयरलैंड और स्पेन के कैटालोनिया इलाके में यह सेंट स्टीफन्स डे के रूप में मनाया जाता है.हंगरी, जर्मनी, पोलैंड और नीदरलैंड्स आदि कुछ यूरोपीय देशों में इसे सेकंड क्रिससम डे यानी दूसरी क्रिसमस भी कहते हैं.
The MCG pitch used for the Boxing Day Test was rated average - an improvement from 2017. Source: AAP