वीसा बदलावों को अनोखा जवाबः सिटिजन 457

जब से 457 वीसा खत्म किया गया है और उसकी जगह नए प्रावधान आए हैं, राजनीतिक दलों, कम्यूनिटी लीडर्स और जनता के बीच से हर तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं. लेकिन मेलबर्न के एक डांस कंपनी ने जो किया, वह शायद सबसे अनोखी प्रतिक्रिया है.

In Helvetica dance group

In Helvetica dance group Source: In Helvetica dance group

मेलबर्न के एक ग्रुप इन हेलवेटिका ने 'सिटिजन 457' नाम का एक डांस शो तैयार किया जिसमें 457 वीसा पर बात हुई.

इन हेलवेटिका के टोनी मेन कहते हैं कि हमारी सरकार अभी 457 वीसा को लेकर हम पर जो बदलाव थोप रही है, उसी का जवाब है सिटीजन 457.

मेन कहते हैं कि इस डांस शो के जरिए उन चुनौतियों की पड़ताल करने की कोशिश हो रही है जो नए नियमों के कारण लोगों को झेलनी पड़ रही हैं.
In helvetica, an independent performance ensemble based in Melbourne.
In helvetica, an independent performance ensemble based in Melbourne. Source: Courtesy of In Helvetica
जैसे कि, एक माइग्रैंट की तुलना में ऑस्ट्रेलिया में जन्मे एक व्यक्ति के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक होने का क्या मतलब है, या फिर सिटिजन और माइग्रैंट में क्या फर्क होता है या लोगों के बीच अंतर आना कब और कहां शुरू होता है.

और सबसे अहम बात जो इस डांस शो में उठाई गई है कि क्या सीमाओं पर बात करनी चाहिए.

ग्रुप में एक परफॉर्मर सारा डि सेगना कहती हैं, "हमने शुरुआत मेरी अपनी कहानी से की. मैं 457 वीसा पर आई एक माइग्रैंट हूं. हमने मेरे निजी अनुभवों से आगे बढ़ते हुए माइग्रैंट्स और सिटिजनशिप जैसे मुद्दों की पड़ताल की."

इस शो के दौरान स्टेज पर एक इटैलियन और ऑस्ट्रेलियन के बीच बातचीत होती है. टोनी कहते हैं कि यह शो थोड़े हंसी-मजाक और थोड़े दर्द के जरिए एक ज्वलंत मुद्दे को लोगों के बीच पहुंचाता है.


Share
Published 14 December 2017 1:59pm
By Francesca Valdinoci
Source: SBS Italian

Share this with family and friends