बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने वेब सीरीज सेक्रड गेम्स के निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ सिखों की भावनाएं आहत करने के लिए मुकदमा दर्ज कराया है.
सिरसा का आरोप है कि अनुराग कश्यप ने 'सेक्रड गेम्स' के अपने किरदारों के जरिए हिंदुओं और सिखों की भावनाओं को आहत किया है.
इस बारे में अनुराग कश्यप की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं. कुछ दिन पहले ही अनुराग कश्यप ने अपना ट्विटर अकाउंट यह कहते हुए डिलीट कर दिया था कि लोग उनकी बेटी को धमकियां दे रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि पार्ल्यामेंट स्ट्रीट पुलिस थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदरपाल के हवाले से पीटीआई ने लिखा है कि सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
बग्गा ने बताया, "मैंने सेक्रड गेम्स के निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एक सील में सैफ अली खान द्वारा निभाया गया सिख किरदार अपने कड़े को फेंकता नजर आता है. कड़ा सिखों के पांच ककहरों में से एक है और उसका बहुत मान किया जाता है."
सिख धर्म में पांच ककहरे केश, कंघा, कड़ा, कछेरा और कृपाण धार्मिक रूप से पवित्र माने जाते हैं.
दिल्ली की रजौरी बाग विधानसभा सीट से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपनी शिकायत सूचना और प्रसारण मंत्रालय को भेजी है जिसमें अनुराग कश्यप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
एक बयान में सिरसा ने कहा, "बॉलीवुड स्टार्स को हमारी धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ की इजाजत नहीं दी जा सकती. मैं अनुराग कश्यप को चेतावनी देता हूं. उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स में सिखों और हिंदुओं को नकारात्मक रूप से दिखाने से पहले ग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए."
अनुराग कश्यप मौजूदा बीजेपी सरकार के तीखे आलोचक रहे हैं. इस वजह से उन्हें ट्विटर पर काफी कड़ी प्रतिक्रियाओं और गाली-गलौज का भी सामना करना पड़ा. इस महीने की शुरुआत में ही अनुराग कश्यप ने अपना ट्विटर अकाउंड डिलीट कर दिया था. उन्होंने आखिरी ट्वीट में लिखा था, "जब आपके माता-पिता को फोन आने लगें और आपकी बेटी को इंटरनेट पर धमकाया जाने लगे तो इसका मतलब है कि कोई बात नहीं करना चाहता. कि कोई तर्क बचा नहीं रह गया है. बदमाश राज करेंगे और बदमाशी ही जिंदगी का नया ढर्रा होगी. इस नए भारत के लिए सबको बधाई. उम्मीद है आप सब फलें-फूलें."