सिडनी में जब गूंजे भारत के पवित्र गीत

जगह थी कौन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया का इंडिया कल्चरल सेंटर और स्टेज पर थीं मशहूर क्लासिकल गायिका गायित्री भारत।

Sacred Songs of Hindustan

Source: Gaurav Vaishnav

गायत्री साल २००३ से अपने खयाल और क्लासिकल गायन से दुनिया भर में लोगों का दिल जीतते आ रही हैं। और इंडिया कल्चरल सेंटर में भी कुछ ऐसा ही हुआ।

गायिकी में दिखी भारत की बहुआयामी संस्कृति

ये पूरा कार्यक्रम भारत में संतों की गीत और गायन शैली पर आधारित था। नाम दिया गया था “Sacred Songs of Hindustan- A Thematic concert”। गायित्री ने जैसे ही मीराबाई के कृष्ण प्रेम के गीत के साथ गायन की शुरूआत की मानो हर कोई झूमने लगा।

होली पर आधारित गीत ने भी दर्शकों का मन मोहा। कार्यक्रम का एक और मुख्य आकर्षण रहा संत लालेश्वरी का कश्मीरी भाषा का गीत। जिन्हें उनके संदेश “वक्श” के लिये जाना जाता है।  

इसके आलावा कार्यक्रम में मलयालम, कन्नड़, असमी, मराठी और बंगाली भाषाओं के मशहूर क्लासिकल गीतों को शामिल किया गया।

कौंसुल जनरल ने कार्यक्रम को सराहा

कौंसुल जनरल बी. वनलालवावना ने कार्यक्रम की सराहना की और लोगों से आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में शिरकत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने में सहायक होते हैं।


Share
Published 17 March 2018 11:41am
By गौरव वैष्णव

Share this with family and friends