ओपेरा हाउस ने कहा, हैपी दिवाली ऑस्ट्रेलिया

अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है दीवाली.. असत्य पर सत्य की विजय का त्यौहार है दीवाली.. अपने घरों में जब हम छोटे-छोटे दीयों को जलाते हैं तो पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। लेकिन दीपावली के अवसर पर जब ओपेरा हाउस जैसी ऐतिहासिक इमारत जगमगा रही होती है तो ये रौशनी पूरे समाज और दुनिया को सच्चाई की रौशन राह दिखा रही होती है।

DIWALI

Source: Gaurav Vaishnav/SBS

मंगलवार की शाम ओपेरा हाउस के आस पास लोगों की जमावड़ा बाकी आम दिनों की तरह ही था लेकिन इनमें कुछ ऐसे लोग भी थे जिनको जानकारी थी कि ये शाम दीवाली के नाम है। और वो खासतौर पर दीवाली पर होने वाली रौशनी को देखने और अपने कैमरों में कैद करने यहां आए हैं। लोगों का कहना था  ये गर्व की बात है कि भारतीय त्यौहारोंं के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया का समाज और समृद्ध हो रहा है। कुछ ऐसे भी लोग थे जो भारत से केवल घूमने यहां आए थे और दीवाली को यहां इतने अच्छी तरीके से मनाए जाने पर काफी प्रभावित दिखे।
DIWALI
Source: Gaurav Vaishnav/SBS
ये ही नहीं कुछ गैर हिंदुस्तानी लोग भी यहां दीवाली पर होने वाली रौशनी का इंतज़ार कर रहे थे जब हमने उनसे बात की तो लगा कि वो भी मानते हैं कि दीवाली का ओपेरा हाउस में मनाया जाना आस्ट्रेलियाई समाज को और समृद्ध करेगा।

उधर दीवाली पर आयोजित ख़ास कार्यक्रम में न्यू साउथ वेल्स की प्रीमियर ग्लेडीस, काउंसल जनरल ऑफ इंडिया बी. वनलालवावना, और कई विशेष अतिथितियों की मौजूदगी में ओपेरा हाउस को लाइटअप किया गया।
DIWALI
Source: Gaurav Vaishnav/SBS
ओपेरा हाउस के केसरिया रंग में जगमगाते ही यहां मौजूद लोग इसे अपने कैमरों में कैद करने लगे। यहां भी हमें कुछ भारतीय और  कुछ ऐसे गैर भारतीय मिले जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में सभी त्यौहारो को इतने उत्साह से मनाया जाना समाज के लिए एक अच्छा संदेश लगा।

ओपेरा हाउस को जगमगाती ये शाम ये संदेश देते हुए बीत गई कि अगर समाज के अलग अलग वर्ग मिलकर एक दूसरे की राहें ऐसे ही रौशन करते रहें तो एक रोज़ पूरी दुनिया में कहीं भी निराशा का अंधेरा नहीं रहेगा।
DIWALI
Source: Gaurav Vaishnav/SBS



Share
Published 18 October 2017 11:10am
By गौरव वैष्णव

Share this with family and friends