मंगलवार की शाम ओपेरा हाउस के आस पास लोगों की जमावड़ा बाकी आम दिनों की तरह ही था लेकिन इनमें कुछ ऐसे लोग भी थे जिनको जानकारी थी कि ये शाम दीवाली के नाम है। और वो खासतौर पर दीवाली पर होने वाली रौशनी को देखने और अपने कैमरों में कैद करने यहां आए हैं। लोगों का कहना था ये गर्व की बात है कि भारतीय त्यौहारोंं के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया का समाज और समृद्ध हो रहा है। कुछ ऐसे भी लोग थे जो भारत से केवल घूमने यहां आए थे और दीवाली को यहां इतने अच्छी तरीके से मनाए जाने पर काफी प्रभावित दिखे।ये ही नहीं कुछ गैर हिंदुस्तानी लोग भी यहां दीवाली पर होने वाली रौशनी का इंतज़ार कर रहे थे जब हमने उनसे बात की तो लगा कि वो भी मानते हैं कि दीवाली का ओपेरा हाउस में मनाया जाना आस्ट्रेलियाई समाज को और समृद्ध करेगा।
Source: Gaurav Vaishnav/SBS
उधर दीवाली पर आयोजित ख़ास कार्यक्रम में न्यू साउथ वेल्स की प्रीमियर ग्लेडीस, काउंसल जनरल ऑफ इंडिया बी. वनलालवावना, और कई विशेष अतिथितियों की मौजूदगी में ओपेरा हाउस को लाइटअप किया गया।
Source: Gaurav Vaishnav/SBS
ओपेरा हाउस को जगमगाती ये शाम ये संदेश देते हुए बीत गई कि अगर समाज के अलग अलग वर्ग मिलकर एक दूसरे की राहें ऐसे ही रौशन करते रहें तो एक रोज़ पूरी दुनिया में कहीं भी निराशा का अंधेरा नहीं रहेगा।
Source: Gaurav Vaishnav/SBS