यहां खाने-पीने से लेकर कई तरह के पंडाल लगे थे और साथ ही सजा था एक रंगा रंग कार्यक्रमों का मंच जहां बच्चों ने न केवल फ़िल्मी गानों पर डांस प्रस्तुत किया बल्कि दिखाई भारत के कई राज्यों की सांस्कृतिक झलकियां भी.
Source: Gaurav Vaishnav
होली का माहौल कुछ ऐसा था कि कि अगर यहां आप किसी को पहचानने की कोशिश करते तो मात खा जाते. यहां तो बस हर कोई रंगों की खुमारी में डूबा हुआ था. पूरी तरह रंगों में डूबे लोग नाच गा रहे थे, खा-पी रहे थे एक दूसरे से होली मिल रहे थे.
गैरभारतीय मूल के लोग भी हुए लोग भी शामिल
पैरामाटा रिवर बैंक पर हो रहे इस कार्यक्रम में भारत से जुड़े लोग ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया और कई और देशों से जुड़े लोग भी शामिल हुए. सभी का कहना था कि रंगों का ये उत्सव उनके लिए भी बड़ा खास है। इसमें मस्ती तो है ही साथ में ये रंगों की तरह लोगों के दिलों को रंग देने का भी मौका है।प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने भी दिया संदेश
Source: Gaurav Vaishnav
इस होली मिलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबल का संदेश लेकर पहुंचे एमपी क्रेग कैली. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में सभी को होली की शुभकामनाएं भेजी और कहा कि होली जैसा त्यौहार ऑस्ट्रेलिया की मल्टीकल्चरल सोसाइटी को और मज़बूत बनाता है.
Source: Gaurav Vaishnav
होली की इस मस्ती में लगा बॉलीवुड का तड़का जब मुंबई से खास तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल होने आई अभिनेत्री मुग्धा गोडसे. मुग्धा ने कहा कि जब वो मुंबई से सिडनी की ओर आ रही थीं तो उन्हें लगा था कि वो होली की मस्ती मिस करने वाली हैं लेकिन इस कार्यक्रम में पहुंचकर वो और ज्यादा रोमांचित महसूस कर रही हैं.