हैरिस पार्क की दीवाली: दीप, धमक और धमाल

शनिवार शाम हैरिस पार्क की विगराम स्ट्रीट पूरी तरह दीवाली के जश्न में डूबी हुई थी। एक तरफ संगीत की मस्ती थी तो दूसरी तरफ थे काफी सारे स्टॉल्स.. कहीं कोई खा पी रहा था। तो कहीं महिलाएं हाथों में मेहंदी रचा रहीं थी। और बच्चे रंगों से खेलने में मशगूल थे।

Diwali

Source: Gaurav Vaishnav/SBS

भारतीयों का महत्वपूर्ण त्यौहार है दीवाली। बहुत सारी मान्यताएं हैं दीपवली के जगमगाते दीयों के पीछे, चाहे वो भगवान राम के चौदह वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की खुशी हो, माता लक्ष्मी की आराधना हो या फिर जीवन में मंगल की कामना। लेकिन भारत के बाहर ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में ये त्यौहार और महत्वपूर्ण हो जाते हैं जब हम इनके ज़रिए अपनी सांस्कृतिक विरासत अपने बच्चों तक पहुंचा रहे होते हैं ऐसा ही एक आयोजन हुआ सिडनी के हैरिस पार्क में जिसके आयोजक थे काउंसिल ऑफ इंडियन ऑस्ट्रेलियंस।
diwali
Source: Gaurav Vaishnav/SBS
जब हमने बच्चों से जानने चाहा कि क्या वो भी जानते हैं कि आखिर दीवाली मनाई क्यों जाती है तो हमने पाया कि इन बच्चों को असत्य पर सत्य की विजय जैसी गहरी बातें तो नहीं पता लेकिन राम और रावण की स्टोरी में इन्हें भी इंटेरेस्ट है। यहां मौजूद अभिभावकों के मुताबिक ऐसा आयोजन उन्हें मौका देते हैं जबकि वो बच्चों को भारतीय संस्कृति से रूबरू करा सकें।
diwali
Source: Gaurav Vaishnav/SBS
हालांकि कुछ अभिभावकों का ये भी मानना था कि बच्चों से भारी-भरकम बातें करने के बजाए इस उम्र में उन्हें बस दीवाली पर होने वाला मस्ती ही करने देना चाहिए। उधर कार्यक्रम के आयोजक काउंसिल ऑफ इंडियन ऑस्ट्रेलियंस के अध्यक्ष मोहित कुमा भी मानते हैं कि ऐसे आयोजन बच्चों को भारत में उनकी जड़ों से जोड़ने के लिए ज़रूरी हैं।
diwali
Source: Gaurav Vaishnav/SBS
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें फिल्मी गानों के अलावा पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों के लोक संगीत की झलकियां भी देखने को मिली। पंजाब से जहां भंगडा और गिद्दा ने रंग जमाया तो गुजरात के डांडिया को भी लोगों ने खूब पसंद किया लेकिन महाराष्ट्र के प्रसिद्ध नागपुर ढोल के थाप पर तो हर कोई झूम उठा। इस संगीतमयी शाम का समापन हुआ माता लक्ष्मी की महाआरती के साथ।
diwali
Source: Gaurav Vaishnav/SBS



Share
Published 8 October 2017 10:07am
Updated 9 October 2017 3:57pm
By गौरव वैष्णव

Share this with family and friends