26 जनवरी को दिल्ली में किसानों ने प्रदर्शन किया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक नवरीत सिंह हुंदल नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
मुख्य बातेंः
- किसान प्रदर्शन के दौरान जिस एक व्यक्ति की मौत हुई थी, वह ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला था।
- 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों ने प्रदर्शन किया था।
- भारतीय मीडिया के मुताबिक हुंदल हाल ही में भारत गए थे।
भारतीय अखबारों में छपी खबरों के मुताबिक 27 वर्षीय हुंदल ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले थे। समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी है कि हुंदल उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बिलासपुर के रहने वाले थे।
हुंदल की मौत दिल्ली में ट्रैक्टर पलटने से हुई बताई जाती है।
अखबार ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि हुंदल हाल ही में भारत गए थे और उनके परिवार को पता ही नहीं था कि वह दिल्ली में प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं।
पत्रिका की वेबसाइट ने रामपुर जिला मैजिस्ट्रेट अंजनेय कुमार सिंह के हवाले से लिखा है कि नवरीत हुंदल की मौत के मामले में जांच की जा रही है।
बिलासपुर के सर्कल ऑफिसर सतीश कुमार ने आउटलुक को बताया, “परिवार ने बताया है कि नवरीत ऑस्ट्रेलिया से लौटा था। वहां वह ग्रैजुएशन कर रहा था। लेकिन वह क्यों लौटा था, इसकी तफतीश की जा रही है।”
एसबीएस हिंदी नवरीत सिंह हुंदल के ऑस्ट्रेलिया से लौटने की पुष्टि नहीं कर सकता।