ऑस्ट्रेलिया में, शनिवार को दिवाली का त्यौहार धाम धूम के साथ मनाया गया.
मेलबोर्न के क्रेगीबर्न में, ह्यूम दिवाली मेले का आयोजन किया गया था जिसमे हज़ारो लोग शामिल हुए.
स्टेज पर बच्चो ने हिंदी फ़िल्मों के गाने पर डान्स परफॉर्म किया.
"मुझे डान्स करना बहुत पसंद है. में बचपन से बॉलीवुड के गानों पर डान्स करती आयी हुई. आज यहाँ परफॉर्म करके बहुत अच्छा लगा," गुणवीर कौर ने SBS Hindi से कहाँ.दिवाली का त्यौहार भारतीय खाने के बिना अधूरा है. इस मेले में कई भारतीय वानगी के फ़ूड स्टाल्स लगे थे.
Source: SBS Hindi
"मेरे ऑफिस के कुछ साथी भारतीय हैं. में यहाँ नज़दीक में ही रहती हूँ तो सोचा क्यों ना यहाँ आकर भारतीय खाने का लुफ्त लू और कुछ संगीत भी सुनु," एक ऑस्ट्रेलियाई परिदर्शक ने कहाँ.मेले के आयोजक, निक्की जैन ने SBS Hindi को कहाँ की ऐसे मेले का आयोजन करके हम हमारे बच्चो को हमारी संस्कृति से जुड़े रख सकते हैं.
Source: SBS Hindi
"हर साल भारत जाना मुमकिन नहीं है. ऐसे त्यौहार यहाँ मनाकर हम हमारे बच्चो को हमारी संस्कृति से जुड़े रख सकते हैं," जैन ने कहाँ.संगीत, खान पान के आलावा यहाँ बच्चो के लिए उठ और घोड़े सवारी भी थी.
Source: SBS Hindi
रात को ढेर सारी आतिशबाजी की गई.