कोविड-19 अपडेट: ‘ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य प्रणाली कोविड -19 के नए संस्करणों के लिए है तैयार’

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 06 अप्रैल की कोविड -19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

Covid-19

Source: Getty Images/Lisa Maree Williams

बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी पॉल केली ने एक सीनेट एस्टिमेट्स की सुनवाई में जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलियाई अस्पताल कोविड-19 की मौजूदा लहर से "अच्छी तरह से मुकाबला" कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य प्रणाली अब भविष्य में आने वाले कोरोना संस्करणों के लिए तैयार है।

प्रोफ़ेसर केली का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य बीमारी का फैलाव रोकने से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने के जोखिम को कम करना है।

न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हजार्ड का कोविड-19 परीक्षण सकारात्मक आया है। उन्हें पूर्ण टीका प्राप्त है और वे अपना काम ऑनलाइन करेंगे।

राज्य में कोविड-19 के मामलों और मृत्यु दर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। न्यू साउथ वेल्स में आज 24,151 नए मामले और 15 मृत्यु दर्ज हुई जब कि मंगलवार को यह आंकड़ा 19,183 नए मामले और 12 मृत्यु का था।

विक्टोरिया में इस सप्ताह से शिक्षा व्यवस्था में 16 मिलियन रैपिड एंटीजन टेस्ट किट वितरित की जाएंगी। दूसरे टर्म के कम से कम पहले चार सप्ताह तक छात्रों, शिक्षा कर्मचारियों और शिक्षा प्रणाली से जुड़े बच्चों को यह किटें मुफ्त प्राप्त होंगी।
आनेवाली सर्दियों में मामले बढ़ने की सम्भावना की चेतावनी के बावजूद मंगलवार को प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सभी राज्य प्रीमियरों से आग्रह किया है कि वे निकट संपर्कों के संगरोध नियमों में छूट दें।

ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य अधिकारी वैश्विक कोविड-19 महामारी और नए कोविड वैरिएंट 'ज़ी (XE)' के उद्गम का बारीकी से निरिक्षण कर रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि यह नया संस्करण बीए. 1, ओमीक्रॉन के मूल स्ट्रेन और बीए. 2  के बीच एक क्रॉस है, जिसे 'स्टेल्थ ओमीक्रान' कहा जा रहा है।

'ज़ी (XE)' सबसे पहले यूके में तीन महीने पहले सामने आया था। शोधकर्ता मानते है कि यह बीए. 2 संस्करण से 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक हो सकता है, लेकिन और अभी और शोध की आवश्यकता है।

नॉर्दर्न टेरिटरी में कोरोना नियमों में छूट दी जा रही है। मसलन, नागरिकों को अब कैसिनो, पब, नाईट क्लब, रेस्टोरेंट, बार, और सिनेमा या थेटर में जाने के लिए टीकाकरण का सबूत दिखाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी |

ऑस्ट्रेलियाई महामारीविदों का मानना है कि देश के कोविड-19 मामलों का सही आंकड़ा कई कारणों से असल में बहुत ज्यादा हो सकता है, जिनमें वे लोग शामिल हैं जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखते या जो रैट या पीसीआर परिक्षण नहीं करवाते।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 'अच्छी उत्पादन प्रक्रिया में अभाव' के कारण कोरोना रोधी टीके, कोवेक्सिन की सप्लाई पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने इस टीके का उपयोग करने वाले देशों से भी उचित सावधानी बरतने को कहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने कोवेक्सिन (भारत बायोटेक) टीके को यात्रा और पर्यटन से जुड़े उद्देशों के लिए स्वीकार किया है।  

ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 से जुड़े 6 अप्रैल 2022 के आंकड़ें

न्यू साउथ वेल्स: 24,151 नए मामले, 1,444  अस्पताल में, 51 गहन चिकित्सा केंद्र में और 15 की मृत्यु

विक्टोरिया: 12,150 नए मामले, 331 अस्पताल में, 16 आई सी यु में और तीन मृत्यु

क्वीन्सलैंड: 8,534 नए मामले, 468 अस्पताल में, 14 आई सी यु में और एक मृत्यु 

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया: 8,499 नए मामले, 259 अस्पताल में, नौ आई सी यु में और पांच मृत्यु, जिनमेसे चार ऐतिहासिक मृत्यु है

तस्मानिया: 2,408  नए मामले, 39 अस्पताल में, एक आई सी यु में और एक मृत्यु

नार्दन टेरिटरी: 513 नए मामले, 20 अस्पताल में, शून्य आई सी यु में और कोई मृत्यु नहीं



अपनी भाषा में  कोविड- 19 टीका और संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए  यहाँ जाएं। 

प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

रैपिड एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट यहां दर्ज करें

आस्ट्रेलिया में आप कहीं भी क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, यह जानने के लिये यहाँ क्लिक करें -  

किसी दूसरे देश की यात्रा से पहले यहाँ चैक करें -  

यदि आपको आर्थिक सहायता चाहिये तो यहाँ क्लिक करें - 

कोविड-19 के बारे में समझने के लिये यहाँ क्लिक करें  

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए जाएं। 



अपनी भाषा में कोविड-19 की जानकारी के लिये  पर जायें।


Share
Published 6 April 2022 6:01pm
Updated 6 April 2022 6:23pm


Share this with family and friends