प्रतियोगिता का फिनाले शानदार रहा।. फिनाले हिंदी सिनेमा जगत के महान गीतकार गुलज़ार को समर्पित किया गया था. प्रतिभागियों ने… दिल हूं हूं करे… नैना ठग लेंगे… वो शाम कुछ अजीब थी.. और चुपके से लग जा गले जैसे गानों से लोगों का दिल जीत लिया.
केवल भारत में ही नहीं बॉलीवुड दीवाने
इस म्यूज़िक कॉम्पीटीशन के फिनाले में पहुंचे प्रतिभागियों का संबंध केवल भारत से ही नहीं था, सूफियान का संबंध पाकिस्तान के पंजाब से है. पैट्रोलियम इंजीनियर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया आए सूफियान का बॉलीवुड प्रेम इतना है कि वो बॉलीवुड गायन में अपनी जगह देखना चाहते हैं. सूफियान मानते हैं कि बंटवारा करने वालों ने भले ही दो देशों को बांट दिया लेकिन संगीत और कला को वो भी नहीं बांट पाए.उधर प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की प्रतिभागी दीक्षा मेनन फिजी से यहां आई हैं वो बताती हैं कि उनके पिता ने उन्हें हिंदी गायन के तरफ इस कदर मोड़ा है कि अब वो बस ज़िंदगी भर गाना ही चाहती हैं.
सूफियान Source: Gaurav Vaishnav
वाकई स्पेशल हैं तनुज
इस आयोजन में तनुज ने स्पेशल गायक के तौर पर अपनी प्रस्तुति दी. आने वाला कल… गीत पर उन्होंने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. भले ही तनुज सीधे तौर पर प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे थे लेकिन अपने गायन से उन्होंने साबित कर दिया कि वो किसी भी तरह से बाकी प्रतिभागियों से कमतर नहीं हैं.
बहुत मज़ेदार है बाकी प्रतिभागियों की कहानियां भी
मज़े की बात ये थी कि 10 फाइनलिस्ट में एक पति-पत्नी की जोड़ी भी थी अमित आनंद हम से ये ज़रूर छिपा गए कि उनके गायन की सबसे बड़ी प्रेरणा उनकी पत्नी हैं जो काफी अरसे से गा रही हैं लेकिन अदिति ने राज़ ज़रूर खोल दिए। अदिति कहती हैं कि वो दोनों फाइनल तक पहुंचे हैं ये बड़ी उपलब्धि है.
बेंगालूरु से स्टूडेंट के तौर पर आठ साल बाद यहां पहुंचे विकास ने भी दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं. एक सवाल के जवाब में विकास कहते हैं कि अगर उन्हें बॉलीवुड में करियर बनाने का मौका मिलता है तो वो वापस भारत जाना चाहेंगे.
विकास Source: Gaurav Vaishnav
फिल्म माचिस के पानी-पानी रे… गाने से दर्शकों का दिल जीतने वाली हिना ओबेरॉय तो केवल तीन महीने पहले ही दिल्ली से सिडनी आई हैं. हिना बताती हैं कि ऑस्ट्रेलिया आने पर उन्हें एक ही बात की चिंता थी कि उनका गाने का शौक कहीं ख़त्म ना हो जाए. हिना खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि यहां आते ही उन्हें ऐसा मौका मिला.कैसे चुने गए फाइनलिस्ट
हिना Source: Gaurav Vaishnav
इस प्रतियोगिता में पहले प्रतिभागियों से 2 रिकॉर्डेड गाने मंगाए गए थे उनमें से कुछ प्रतिभागियों को ऑडिशन राउंड के लिए चुना गया था. ऑडिशन राउंड में प्रतिभागियों के वीडियो शूट कर यूट्यूब के ज़रिए देखा गया है कि किसके वीडियो को लोगों ने ज्यादा पसंद किया. आम लोगों की ऑनलाइन पसंद और ऑडिशन राउंड के जजों के फैसले के आधार पर 10 फाइनलिस्ट को चुना गया था.
अब फिनाले पूरा होने पर जजों और दर्शकों का वोट पेटी में बंद हो चुका है जिसका खुलासा 27 जनवरी को होगा.