मुख्य बिंदु
- बहुसांस्कृतिक ढांचा समीक्षा 29 सुझावों के साथ जारी की गई है।
- जिन 10 सुझावों पर त्वरित कार्यवाही सुझायी गई है उनमें नागरिकता परीक्षा की समीक्षा भी शामिल है।
- रिफ्यूजी काउंसिल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया (RCOA) ने इस सुझाव का स्वागत किया है।
200 पृष्ठ की यानी बहुसांस्कृतिक ढांचा समीक्षा की रिपोर्ट का अधिवेताओं द्वारा स्वागत किया जा रहा है। इन वक्ताओं की मांग है कि सरकार के है स्तर पर "चरमरा" रही योजना को सुधारने और नवीनिकृत किया जाए।
एक साल से लम्बे समय में पूर्ण की गई इस समीक्षा में फेडरल सरकार को कुल 29 सुझाव दिए गए हैं जिनमें से 10 पर त्वरित कार्यवाही की सलाह दी गई है।
ये सभी 29 सुझाव ऑस्ट्रेलिया भर में 1,400 से अधिक व्यक्तियों और 750 से अधिक संस्थाओं के साथ की गई मंत्रणा के बाद दिए गए।
"ऑस्ट्रेलिया एक अनोखे दोराहे पर खड़ा है जहां हम एक ऐसे समावेशी भविष्य का निर्माण कर सकते है जिसमें न केवल विविधता का उत्सव मनाया जाए बल्कि राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले हमारे साझा मूल्यों में भी गर्व महसूस किया जाए," ऑस्ट्रेलियन मल्टीकल्चरल फाउंडेशन के निदेशक और समीक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ बुलेन्ट हैस डेलाल कहते हैं।
समीक्षा समिति द्वारा दिए गए सुझावों में से एक महत्वपूर्ण सुझाव नागरिकता परीक्षा प्रणाली की समीक्षा थी, जिसमें दूसरी भाषाओं को शामिल करने की भी सलाह दी गयी है।
Dr Bulent Hass Dellal AO was the chair of the review which was launched in 2023. Source: SBS
"एक बहुत छोटी श्रेणी है जिसको परीक्षा से छूट मिली हुई है, बाकी सभी को यह परीक्षा अंग्रेज़ी में देनी होती है, जो कुछ समूहों केलिए अत्याधिक चुनौतीपूर्ण है, खासकर अल्पसंख्यक और रिफ्यूजी श्रेणी के लोगों के लिए , और कुछ पारिवारिक वीज़ा धारकों के लिए," वे कहती हैं।
एक सुझाव यह भी था कि एक कमिश्नर के तत्वाधान में मल्टीकल्चरल अफेयर्स कमीशन की स्थापना की जाए। साथ ही, बहुसांस्कृतिक मामलों, प्रवासन और नागरिकता का मंत्रालय अलग स्थापित कियाजाए जिसके लिए एक समर्पित मंत्री नियुक्त हों।
गृह मंत्रालय से एक प्रवक्ता का कहना था कि सरकार "समीक्षा के मुख्य बिंदुओं से प्रेरणा लेकर सभी कॉमनवेल्थ एजेंसियों और कार्यक्रमों में लागू करेगी, वर्तमान में और भविष्य में।"
प्रवक्ता ने आगे कहा कि नागरिकता परीक्षा यह सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाती है कि "परीक्षार्थियों को अंग्रेज़ी भाषा और ऑस्ट्रेलिया की बुनियादी समझ है।" उनके अनुसार अंग्रेज़ी की बुनियादी समझ समुदाय में समावेश और प्रतिभागिता आसान बनाती है।
प्रवक्ता ने कहा कि, "नागरिकता परीक्षा को अंग्रेज़ी में ही लिया जायेगा क्योंकि यह हमारी राष्ट्रीय भाषा की समुदाय को जोड़ने में भूमिका को प्रकाशित करता है। साथ इससेयह भी सुनिश्चित होगा कि नए नागरिक ऑस्ट्रेलियाई समाज में पूरी तरह प्रतिभागिता कर सकें।"
"विभाग परीक्षा प्रणाली पर लगातार निगरानी रखता है ताकि किसी भी सम्भावी बदलाव को किया जा सके और आवश्यक समर्थन दिया जा सके।"
रिफ्यूजी काउन्सिल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया ने नागरिकता परीक्षा की समीक्षा के सुझाव कास्वागत किया है।
"कितने ही मामलों में ऐसा होता है कि परिवार दो हिस्सों में विभाजित हो जाते हैं , एक जो परीक्षा पास कर पाते हैं , और एक जो नहीं कर पाते," आरसीओए के मुख्य सचिव पॉल पावर कहते हैं।
"बजाय इसके कि हम कमज़ोर अंग्रेज़ी वाले व्यक्तियों को दंडित करें , हमें प्रयास करने चाहियें कि सभी व्यक्ति ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बनने को प्रोत्साहित हों और ऑस्ट्रेलियाई समाज में योगदान करें। हम सरकार सेआग्रह करते हैं कि वे समिति के नागरिकता परीक्षा प्रणाली की सम्पूर्ण समीक्षा के सुझाव को लागू करें।"
, सरकार ने अभी कोई भी सुझाव मानने की हामी नहीं भरी है, समाजशास्त्र प्रोफ़ेसर एंड्रू जैकुबोविक्ज़ ध्यान दिलाते हैं।
"समीक्षा के कई सुझाव सरकार को नए कार्यक्रम लाने के लिए प्रोत्साहित करतेहैं , जिनका एक बुनियादी ढांचा तब तक नहीं बन सकता जब तक कमीशन की स्थापना नहीं हो जाती, अगर इसके स्थापना होती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस तरह के कार्यक्रम बनाये और लागू किये जाएंगे"
दूसरे सुझावों में ऑस्ट्रेलिया की सांस्कृतिक विविधता का उत्सव मनानेकेलिए एक राष्ट्रीय योजना की सलाह भी दी गयी है।
इस रिपोर्ट को एसबीएस न्यूज़ पत्रकार सोफ़ी बेनेट के साथ प्रस्तुत किया गया है।
LISTEN TO
ऑस्ट्रेलिया और इसके लोग - भाग 1
SBS Hindi
07/09/202311:58
LISTEN TO
ऑस्ट्रेलिया की लोकतांत्रिक मान्यताएं, अधिकार एवं स्वतंत्रताएं - भाग 2
SBS Hindi
07/09/202311:22
LISTEN TO
सरकार और ऑस्ट्रेलिया में कानून - भाग 3
SBS Hindi
07/09/202314:19
LISTEN TO
ऑस्ट्रेलियाई मूल्य / मान्यताएं - भाग 4
SBS Hindi
07/09/202315:28