अर्पण दोषी भारतीय मूल के ब्रिटिश हैं. वह ब्रिटेन में एक अस्पताल में बतौर डॉक्टर अपना काम शुरू करने वाले हैं. और सबसे बड़ी बात यह है कि वह अभी 22 साल के हुए नहीं हैं.
अर्पण दोषी ब्रिटेन में सबसे युवा डॉक्टर बन गए हैं. उन्होंने सबसे कम उम्र में डॉक्टर बनने का रिकॉर्ड 17 दिन से तोड़ दिया है. अगले महीने वह यॉर्क में जूनियर डॉक्टर के तौर पर काम शुरू करेंगे.
अर्पण ने इसी हफ्ते शेफील्ड यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री हासिल की है. और डिग्री हासिल करने के दिन वह 21 साल 335 दिन के थे. उनसे पहले यह रिकॉर्ड रेचल फाये हिल के नाम था जिन्होंने मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से 2010 में मेडिकल डिग्री हासिल की थी. तब उनकी उम्र थी 21 साल और 352 दिन.
ब्रिटेन के अखबार द सन को उन्होंने बताया, "मुझे तो पता ही नहीं था कि मैं सबसे कम उम्र में डॉक्टर बन गया हूं. वो तो एक दोस्त ने इंटरनेट पर देखा. मैंने अब तक अपने माता-पिता को भी नहीं बताया है लेकिन यकीनन उन्हें मुझ पर गर्व होगा."
दोषी की स्कूली पढ़ाई तो गुजरात के गांधीनगर में हुई है. 13 साल की उम्र तक वह वहीं पढ़े. तब उनके पिता भारत दोषी को फ्रांस में नौकरी मिल गई और वह वहां चले गए. दोषी बताते हैं कि फ्रांस में उन्हें पता चला कि जो पढ़ाया जा रहा है, वह तो उन्हें अच्छी तरह आता है. लिहाजा उन्होंने एक साल आगे दाखिला लिया.
17 साल की उम्र में अर्पण ने यूनिवर्सिटी के लिए अप्लाई करना शुरू किया. चार में से एक यूनिवर्सिटी ने उन्हें खारिज किया लेकिन बाकी तीन के ऑफर मिले.
अर्पण हार्ट सर्जन बनना चाहते हैं.